Thursday 4 December 2014

Khijadiya Bird Sanctuary






 For Khijadiya Video :: http://youtu.be/M_hNXhmXBU4
    
   ये है खिजडिया बर्ड सेंक्चुरी (खिजडिया पक्षी अभयारण्य) यहाँ पक्षियो की रियल साइज़ और रंग के स्टेच्युस लगाए हुवे है, जो उसकी हुबहू नक़ल है
       ये अभ्यारण्य दो हिस्सो में बटा है , पार्ट 1 और पार्ट 2
  गुजरात के जामनगर शहेर में स्थीत ये जगा दुनिया भरके पक्षी विदो मे जानीमानी है
       जामनगर से 15 किमी पूर्वमे राजकोट रोड पर आती है ये जगा खिजडीया का ये इलाका 6 चोरस किमी में फेला हुवा है ये पक्षियों कि पसंदीदा जगा है, इसकी एक खासियत ये है के इतने कम इलाकेमे कारीब २०० से ज्यादा पक्षियो कि प्रजाति पाई जाती है इसका एक कारण ये है के पक्षी इस पर्यावास में काफी सुरक्षित महेसुस करते है
       इस सेंक्च्यूरी की एक और विशेषता है कि एक ही जगा पर समुन्दर का खारा पानी और बारिश का मीठा पानी है, और दोनोंही तरहा के हेबिटेटस पाए जाते है बीचमे एक चेकडेम है जो मिठे पानी को समुंदर में जानेसे रोके हुवे है, करीब 20 फिट कि रेखाको पार करके देखे तो वहासे समुद्री जीवन सुरु होता है इसतरह मीठे और खारे पानी के जिवोका यहाँ मेल दोखने को मिलाता है
ठंडियो कि सीजन में ( अक्टूबर से मार्च महीने तक ) यहाँ पर माइग्रेटिंग बर्ड और लोकल बर्ड दिखाई पड़ते है  अमेरिका , आफ्रिका एशिया जैसे खंडों के पक्षी इस खूबसूरत पर्यावास में आते है, यहाँ कूटस, डक्स, फ्लेमिन्गोस, स्ट्रोक्स , ईगल्स मार्सेरिरिअर साथ ही ब्लू बूल ( नील गाय ) जेकल जंगल केट , स्नेक्स (साप ) भी दिखाई पड़ते है
       आक्तुबरसे मार्च यहाँ आने के लिए बेस्ट सीसन है अगर आप आना चाहे तो जामनगर आये और जामनगर से रिक्षा वगेरा में यहाँ आ सकते है 

This Documentary is Present by
Exploring Media  :   : http://youtu.be/M_hNXhmXBU4
Watch More Videos on TV 10 Channel :: www.youtube.com/TV10channel

No comments:

Post a Comment